NEET Meaning In Hindi क्या है ? दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेगें की , NEET Exam से क्या होता है ?, NEET Kya Hai ? , नीट एग्जाम कितने प्रकार की होती है ?, NEET के बारे में पूरी जानकारी,नीट का हिंदी अर्थ, नीट मीनिंग इन हिंदी ,नीट एग्जाम | NEET Eligibility और अन्य जानकारी..
NEET Full Form In Hindi. ( नीट का फुल फॉर्म क्या हैं ? )
NEET का फुल फॉर्म होता है :- ” National Eligibility cum Entrance Test “ और NEET की हिंदी में फुल फॉर्म ” राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा “ होती है।
या NEET Meaning In Hindi ” राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा “ होता है | दोस्तों हम सभी आगे बढ़ना चाहते है ,और बेहतर भविष्य लिए अपने पसंदीदा फील्ड को चुनते है | ताकी अपने पसंद का बेहतर कैरिएर बना सके इसके लिए हमें जमकर के पढाई भी करनी होती है | ताकी हमारे पोर्फेर्मेंस भी हाई हो सके |
तो इस पुरे प्रोसेस में कोई Doctor बनना चाहता है ,तो कोई इंजिनियर बनना चाहता है | इस तरह से हर फील्ड के लिए अलग -अलग कंडीशन लागु होता है |
जिन्हें पूरा करने के बाद हमें हमारा मन पसंद कैरियर आप्शन मिल पता है | तो आप में से बहुत सारे लोग डॉक्टर बनना चाहते होंगे |
इसलिए हम इस पोस्ट में जानेगें नीट एग्जाम से क्या होता है ? नीट का एग्जाम कैसे आपको डॉक्टर बना सकता है ? दोस्तों हमने अभी तक जाना की NEET Full Form, NEET का अर्थ, NEET Meaning In Hindi, NEET Kya Hai ? आगे जानते है –
NEET क्या है ? ( What Is NEET Exam ? )
नीट एक सिंगल स्टेज एग्जाम है और यह ऑफलाइन होता है आने वाले सालों में यह एग्जाम ऑनलाइन भी हो सकता है अभी तय नहीं है |
NEET भारत में मेडिकल एजुकेशन से सम्बंधित कोर्सेज MBBS ( मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी ) और BDS ( बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी ) आदि जैसे कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए एक Qualifying Entrance Exam है |
इस एग्जाम को क्लियर कर लेने वाले स्टूडेंट्स को मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन मिल जाता है |
NTA ( National Testing Agency ) द्वारा भारत में NEET Exam आयोजित किया जाता है | एम्स एमबीबीएस और जिपमर एमबीबीएस सीटों में प्रवेश भी नीट परीक्षा के माध्यम से मिलेगा।
NEET Exam कितने प्रकार की होती है ?
NEET की परीक्षा दो प्रकार की होती है और दोनों परीक्षा का मतलब जानते है की किस एग्जाम से क्या होगा ?
- NEET-UG :– नीट UG लेवल में MBBS और BDS (Under Graduate) जैसे मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इसकी परीक्षा देनी होती है | NEET UG का फुल फॉर्म :- “नेशनल एलिजिबिलिटी कम इनट्रेंस टेस्ट फॉर अंडर ग्रेजुएट” होता है।
- NEET-PG :– नीट PG लेवल में M.S. और M.D (Post Graduate) जैसे मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस टेस्ट देना होता है | NEET PG का फुल फॉर्म :- “नेशनल एलिजिबिलिटी कम इनट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट” होता है।
NEET Exam Eligibility ( नीट परीक्षा योग्यता क्या है ? )
नीट की परीक्षा देने के लिए योग्यता 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंकों से पास होना चाहिए और आप की Age 17 वर्ष और Maximum Age 25 ( सामान्य उम्मीदवारों के लिए ) वर्ष का होना चाहिए
तथा इसमें एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणि के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष की अवधि के लिए छूट दी गई है.। नीट एंट्रेंस परीक्षा के आवेदन करने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए।
और आपको 12 वीं कक्षा में एक अनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ भौतिक विज्ञान (Physics ), रसायन विज्ञान ( Chemistry ) और जीव विज्ञान ( Biology ) सब्जेक्ट से उत्तीर्ण होना चाहिए , तो आप NEET-UG देने के योग्य हैं |
एनईईटी परीक्षा भारत भर में पिछले वर्ष लगभग 16 लाख उम्मीदवारों ने एमबीबीएस और बीडीएस सीटों में प्रवेश पाने के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम में पंजीकरण किया था।
NEET परीक्षा की जानकारी ( NEET Exam Pattern)
चलिए जानते है, की नीट परीक्षा की निर्धारित समय क्या है ? NEET Exam Pattern क्या है ?
इस परीक्षा की Duration ( निर्धारित समय ) 3 घंटा होती है | पिछले कुछ सालो के नीट पैटर्न के अनुसार, प्रश्न पत्र में कुल 180 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे |
जिसमे Biology से 90 Question होंगे ,Physics के 45 Question तथा Chemistry के भी लगभग 45 Question पूछे गये है |
इन्ही चारों विषयों में से पूछे गए प्रत्येक विषय के 45 सवालों का टोटल यह पेपर 720 नंबर का होता है।अगर बात करे पिछले वर्ष के NEET Exam के बारे तो,
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ( MCI ) के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार ( 2020 में ) लगभग 272 एमबीबीएस कॉलेज नीट 2020 के माध्यम से लगभग 41388 सरकारी मेडिकल सीटें प्रदान करते हैं। नीट स्कोर का उपयोग करते हुए भारत के सरकारी और निजी कॉलेजों में लगभग 76928 मेडिकल सीटों की पेशकश की जाएगी।
NEET Latest Update कहाँ देखें ?
इस बार COVID-19 के बढ़ते मामलों के कारण बोर्ड परीक्षा के स्थगित होने के कारण, उम्मीदवारों को नीट की तैयारी के लिए कम समय मिलेगा। जल्द ही नीट फॉर्म 2021 भरने के लिए पोर्टल पर उपलब्ध होगा।
NEET से जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी पाने के लिए NTA ( National Testing Agency ) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जाए :- https://ntaneet.nic.in/
NEET की जरुरत क्यों पड़ी ?
नीट की जरुरत इसलिए पड़ी क्योकि नीट एग्जाम से पहले स्टूडेंट्स को भारत में मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए कई एग्जाम जैसे की AIPMT अदि जैसे अलग -अलग कई सारे एग्जाम होते थे |
जिसमे स्टूडेंट्स को बहुत ज्यादा एग्जाम के तथा अन्य प्रकार के प्रेसर रहता था | जैसे एग्जाम फॉर्म फी और एंट्रेंस एग्जाम में appear होने में कई सारी परेशानीयां होती थी |और अलग -अलग एग्जाम के लिए अलग Syllabus भी पढने होते थे |
इस लिए इन सारी परिशानियो को देखते हुए NEET Exam को आयोजित किया गया | लेकिन अब मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए NEET Entrance Exam को ही पास करने की जरुरत है |
यह भी पढ़े :- क्या आप जानते है ? – Book की फुल फॉर्म – Book का पूरा नाम क्या है ? पूरा पढ़े…
निष्कर्ष ( Conclusion )
हमने इस पोस्ट में NEET Meaning In Hindi, NEET की फुल फॉर्म ,NEET Full Form In Hindi तथा इस प्रकार के सारे सवालों के जवाब देने की कोशिश की है |
साथ ही नीटपरीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी साझा की है | जिससे कुछ नई जानकारी मिली होगी Disclaimer:-यह पोस्ट खुद केअध्ययन की गयी नॉलेज के आधार पर लिखी गयी है | हम किसी भी डाटा या पोस्ट में लेख का सत प्रतिशत सत्य होने की पुष्ठी नहीं करते |
उम्मीद करते है इस पोस्ट से आपके सवालों के जवाब मिले होंगे | अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुडी कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें |
Q. NEET Full Form In English ?
Ans :- ” National Eligibility cum Entrance Test “
Q. What Is The Full Form Of NEET ?
Ans :- ” National Eligibility cum Entrance Test “
Q. नीट का हिंदी अर्थ ?
Ans :- ” राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा “
Q. NTA Full Form ?
Ans :- National Testing Agency होता है |
Q. NEET Exam 2021.
Ans :- NEET 2021 से जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी पाने के लिए NTA द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जाए :- https://ntaneet.nic.in/