e KYC Full Form In Hindi – ई-केवाईसी क्या होता है?

e KYC Full Form In Hindi और ई-केवाईसी क्या होता है?,e Kyc Online,e KYC के लिए जरूरी दस्तावेज,e KYC का उपयोग कैसे किया जाता है?,e KYC कराने के क्या-क्या स्टेप्स है?

इस प्रकार के सारे सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी दोस्तों आज के इस मॉडर्न युग में नॉर्मल एक बैंक खाता खोलना हो या फिर मोबाइल का सिम ही लेना हो तो हमें KYC की

जरूरत पड़ती है तो चलिए इस पोस्ट में हम आपको KYC का ही एक दूसरा रूप ई-केवाईसी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों से अवगत कराते है सबसे पहले जानते है की ई-केवाईसी का फुल फॉर्म और e KYC Meaning In Hindi क्या होता है ?

e KYC Full Form in Hindi

eKYC का फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर ( eKYC – Electronic Know Your Customer ) होता है | eKYC, KYC प्रक्रिया का ही एक Electronical प्रक्रिया है जिसमें ग्राहक की पहचान और पते को UIDAI के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक रूप से सत्यापित किया जाता है।

e-KYC Full Form in Hindiइलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर ( Electronic-Know Your Customer )

ई-केवाईसी फुल फॉर्म क्या है?

ई-केवाईसी की फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक – नो योर कस्टमर (Electronic – Know Your Customer) होता है | जब KYC इलेक्ट्रॉनिक रूप से सत्यापित किया जाता है तो इसे इलेक्ट्रॉनिक – नो योर कस्टमर कहा जाता है।

e KYC Meaning in Hindi

eKYC का मतलब अगर किसी व्यक्ति को अपना KYC कराना हो तो वह बिना किसी फिजिकल आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ वेरिफिकेशन के वह अपना KYC करा सकता है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिकली आधार ऑथेंटिकेशन के द्वारा eKYC किया जाता है।

e KYC Meaning in Hindiइलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर

यह भी पढ़े :- Bank Full Form In Hindi

ई-केवाईसी क्या होता है?

ई-केवाईसी बैंकों,मोबाइल कंपनी आदि जैसे संगठन द्वारा इस्तेमाल ग्राहक की पहचान और पते को प्रमाणीकरण करने के लिए किया जाता है। आधार किसी भी व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक

रूप से पहचान और पते के रूप में प्रस्तुत करने की अनुमति देता है,जो आधार कार्ड की ज़ेरॉक्स प्रति के रूप में वैध होती है। यदि हम e-kyc को आसान रूप में देखें तो ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से

वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा केवाईसी किया जाता है। ई-केवाईसी तब किया जाता है जब अधिकृत संगठन और एजेंट आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से ग्राहक की पहचान और पते को

डिजिटल रूप से सत्यापित करते हैं। दूसरे शब्दों में, eKYC सत्यापन एक डिजिटल मोड के माध्यम से किया जाता है, जिसमे भौतिक दस्तावेज़ीकरण की कोई आवश्यकता नहीं होती है।

KYC और eKYC में क्या अंतर है?

जब कभी भी हमें KYC कराने की जरूरत पड़ती है तो KYC कराने के लिए कई अलाग-अलग दस्तावेजों की कॉपी की जरूरत पड़ती है और eKYC के द्वारा KYC कराने पर डिजिटल रूप से बिना फिजिकल दस्तावेज़ीकरण की मदद से सत्यापित किया जा सकता हैं।

यह भी पढ़े :- ID Full Form In Hindi

e KYC के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है?

केवाईसी कराने के लिए हमें जहाँ फोटो,पहचान,पता,जन्मतिथि, कई सारी अलग-अलग जो पहले फिजिकल दस्तावेजों की जरूरत पड़ती थी जिसके के माध्यम से सत्यापित की जाती थीं उसे सिर्फ एक Aadhaar eKYC की मदद से सत्यापित किया जा सकता हैं।

e KYC कराने की क्या-क्या स्टेप्स है?

दोस्तों अभी तक हमने आपको ई-केवाइसी से संबंधित सभी बेसिक जानकारी दे दी हैं। अब हम आपको वह सभी तरीके बताएंगे जिनसे आप अपना केवाईसी आसानी ई-केवाईसी और

ऑफलाइन KYC के माध्यम से करा सकते हैं। ई-केवाईसी को आप ऑनलाइन,आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण और ऑफलाइन इन 3 तरीकों से कर सकते हैं। हम आपको इन 3 तरीकों में से सभी के बारे में बताएंगे तो सबसे पहला है।

यह भी पढ़े :- FD Full Form In Hindi

1. e Kyc Online

इसके लिए सबसे पहले आपको केवाईसी पंजीकरण एजेंसी के वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड की जानकारियां उस वेबसाइट पर भरनी होंगी।

उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद आपको ओटीपी प्राप्त होगा ओटीपी डालने के बाद आप अपना आवेदन फॉर्म Submit कर सकते हैं। फिर uidai से सत्यापित होने के बाद ही आगे आप की केवाईसी को मंजूरी देता है।

2. आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण द्वारा eKYC

किसी भी केवाईसी या फंड हाउस के पोर्टल पर जाएं, उसके बाद बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए ऑनलाइन अनुरोध करें। उसके पश्चात एक कार्यकारी फॉर्म आपके सामने

रखा जाएगा, उसे अपनी दस्तावेजों की जानकारियों से भरे और अपना बायोमैट्रिक्स प्रदान करें। उसके बाद आवेदन सम्मिट हो जाएगा और आपका केवाईसी पूरा हो जाएगा।

3. Offline Kyc

ऑफलाइन केवाईसी के लिए आपको केवाईसी फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद उसको भरना होगा. अपने आईडी प्रूफ के तौर पर आपको अपने आधार कार्ड और

पैन कार्ड की फोटो कॉपी भी उसके साथ लगाकर कार्यालय में जाकर जमा करना होगा। इतना सब करने के बाद आपका केवाईसी पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़े :- SSC Full Form In Hindi

e KYC का उपयोग कैसे किया जाता है?

  1. सबसे पहले तो अगर कोई व्यक्ति ई-केवाईसी की सेवा के लिए अप्लाई करता है जैसे कि बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए,न्यू सिम कार्ड लेने के लिए,उसके लिए हमें ई-केवाईसी या ऑफलाइन दोनों ही तरह से अप्लाई कर सकते हैं |
  2. सेवा को उपलब्ध कराने वाली कंपनी (सर्विस प्रोवाइडर) एक निश्चित समय में उस व्यक्ति की Aadhaar OTP या biometric verification के द्वारा उस व्यक्ति का नाम, पता, आयु,जन्मतिथि आदि सत्यापित कर लेती है।
  3. जैसे बैंक में बैंक के द्वारा जो फॉर्म आप को दिया जाता है उसमें आप अपना नाम, माता व पिता का नाम तथा अपना जन्म तिथि भी भरते हैं इसके साथ ही आप अपना आधार नंबर भी उस फॉर्म में भरते हैं।
  4. उसके बाद जिस बैंक में आप ईकेवाईसी करवाना चाहते हैं वह बैंक आपसे आपका आधार नंबर UIDAI को भेजकर आपके पिता के नाम आपका नाम तथा आपका जन्म तिथि और उसके साथ ही आप कहां रहते हैं इस सब की जानकारी मांगती है और इसके साथ ही एक ओटीपी मागती है जिससे आपका आधार नंबर लिंक होता हो।
  5. यदि आप मंगाई हुई ओटीपी को सही-सही दे देते हैं तो उस otp को submit करने के बाद आपका ई केवाईसी का फॉर्म कंफर्म हो जाएगा जिससे कि आप उस सेवा का उपयोग कर सकेंगे।

यह भी पढ़े :- GRP Full Form In Hindi

निष्कर्ष (Conclusion)

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको ई-केवाईसी से संबंधित हर उस जानकारी को दे दिया है जैसे की e KYC Full Form In Hindi और ई-केवाईसी क्या होता है?,e KYC Meaning In Hindi

क्या होता है?,ई-केवाईसी का फुलफॉर्म Disclaimer :- पोस्ट में किसी भी डाटा या लेख का सत प्रतिशत सत्य होने की पुष्ठी नहीं करते उम्मीद करते है इस पोस्ट से आपके सवालों के जवाब मिले होंगे|

अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुडी कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें |

यह भी पढ़े :- IIBF Full Form In Hindi

FAQ.

Q : ई-केवाईसी का फुल फॉर्म क्या होता है?

Ans – ई-केवाईसी का फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर ( eKYC – Electronic Know Your Customer ) होता है |

Q : ई-केवाईसी का मतलब क्या है?

Ans – eKYC का मतलब किसी व्यक्ति के पहचान और पते का वेरिफिकेशन इलेक्ट्रॉनिकली आधार ऑथेंटिकेशन के द्वारा eKYC किया जाता है।

Q : e KYC Full Form In English.

Ans – eKYC – Electronic Know Your Customer.

Leave a Comment