इस पोस्ट में, हम जानेगें की TLC का फुल फॉर्म क्या होता है? और टीएलसी क्या होता है?
TLC Full Form in Hindi
TLC का फुल फॉर्म “टोटल ल्यूकोसाइट काउंट” (Total Leukocyte Count) होता है | जिसका मतलब हिंदी में ‘कुल ल्यूकोसाइट गिनती’ होता है | यह एक तरह का ब्लड टेस्ट है, इसमें खून में मौजूद सभी ल्यूकोसाइट्स की मात्रा की गणना की जाती है | एक स्वस्थ व्यक्ति में TLC की सामान्य सीमा 4000 से 11,000/माइक्रोलीटर के बीच होती है।
TLC का अन्य फुल फॉर्म
विभिन्न संदर्भों में टीएलसी के अलग-अलग फुल फॉर्म हो सकते हैं। यहां टीएलसी के कुछ फुल फॉर्म दिए गए हैं |
- The Learning Channel
- Total Life Cycle
- Thermal Laser Coagulation
- Total Lung Capacity
- Tender Loving Care
- Thin Layer Chromatography
- Triple-Layer Capacitor
- Technology Lifecycle
- Targeted Lifestyle Change
- Traffic Light Control
- Tissue Culture Laboratory
- Technology and Learning Center
- Time for Loving Care
निष्कर्ष (Conclusion)
उम्मीद करते है यह पोस्ट आपके लिए सहायक साबित हुई होगी | अगर आपके इस पोस्ट में कोई त्रुटी या पोस्ट से जुड़ा अन्य कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें |
यह सिर्फ़ एक जानकारी है इसका मकसद किसी तरह की मेडिकल सलाह या जांच का सुझाव देना नहीं है |