Conio.h Full Form in Hindi और Conio.h क्या होता है?, Conio.h Meaning in Hindi, Conio.h का मतलब क्या होता है? Conio.h के फंक्शंस क्या-क्या है?, Console का मतलब क्या होता है?
इस प्रकार के सारे सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिल जाएगी इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े दोस्तो, C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जिससें बहुत सारी प्रोग्राम या डेटाफाइल्स बनते है | किसी भी प्रोग्राम
को बनाने के लिए उसमें C लैंग्वेज का प्रयोग किया जाता है जो सी लैंग्वेज यानि conio.h तथा बहुत सारे हेडर फाइलों से मिलकर बना होता है। तो चलिए सबसे पहले Conio.h Ka Full Form जानते है|
Conio.h Full Form in Hindi
Conio.h का फुल फॉर्म कंसोल इनपुट और आउटपुट हेडर फाइल ( Conio.h – Console Input and Output Header File ) होता है। जो कंसोल आधारित एप्लिकेशन पर इनपुट या आउटपुट को मैनेज करता है।
- CON: Console
- I: Input
- O: Output
- H: Header File होता है।
यह भी पढ़े :- Stdio.h Full Form In Hindi
Conio.h Meaning in Hindi
conio.h सी लैंग्वेज का प्रोग्रामिंग हेडर फाइल सी लैंग्वेज यानि conio.h तथा बहुत सारे हेडर फाइलों(पहले से define किये हुए standard library functions के समूह) होता है।
इसका इस्तेमाल हमलोग किसी भी प्रोग्राम को बनाने में करते हैं। किसी भी प्रोग्राम या फाइल को बनाने में यह भी बहुत अच्छी भूमिका निभाता है। यह कंसोल इनपुट/आउटपुट प्रदान करने
के लिए किया जाता है। अब आपके मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा “कंसोल” और “.h” किसे कहते हैं? तो आइए दोस्तों हम आपको संक्षिप्त में इसका मतलब बताते हैं।
Console का मतलब क्या होता है?
जो प्रोग्राम Run होने के बाद इनपुट या आउटपुट देता है। उसे “कंसोल” कहते है।
.h का मतलब क्या होता है?
इसमें हेडर फाइल का एक्सटेंशन होता है। इसकी मदद से हम समझेंगे कि यह एक हेडर फाइल है कि नहीं। अब आप कहेंगे कि conio.h का कोई फंक्शन नहीं होता है, तो मैं आपको बता दू
की इसके भी बहुत सारे फंक्शन होते हैं और उनके भी अपने अलग-अलग कार्य होते हैं। यहां नीचे conio.h के कुछ महत्वपूर्ण फंक्शंस के नाम दिए गए हैं और साथ में उनके कार्य भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़े :- Computer Full Form In Hindi
Conio.h Header File के Important Functions
तो आइए दोस्तों हम conio.h header file के कुछ important functions के बारे में जान लेते है। वैसे तो conio.h header file में काफी सारे फंक्शन्स है लेकिन हम यहाँ उन्ही फंक्शन्स के बारे
में बात करेंगे जो की important फंक्शन है जिनका यूज़ ज्यादा किया जाता है। तो दोस्तों ये रहे कुछ फंक्शन्स जो important माने जाते है:-
clrscr();
इस फ़ंक्शन का उपयोग आउटपुट स्क्रीन को साफ़ करने के लिए किया जाता है
getch();
इस फ़ंक्शन का प्रयोग कीबोर्ड से कैरेक्टर को पढ़ता है।
textcolor();
इस फ़ंक्शन का उपयोग टेक्स्ट का रंग बदलने के लिए किया जाता है।
textbackground();
इस फंक्शन का प्रयोग टेक्स्ट का बैकग्राउंड बदलने के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़े :- Laptop Full Form In Hindi
निष्कर्ष (Conclusion)
तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि Conio.h क्या होता है?, Conio.h का फुल फॉर्म क्या होता है?,Conio.h Full Form in Hindi क्या होता है? आदि। हमने आपको Conio.h की पूरी जानकारी देने
की कोशिश की है। Disclaimer :- पोस्ट में किसी भी डाटा या लेख का सत प्रतिशत सत्य होने की पुष्ठी नहीं करते |
उम्मीद करते है इस पोस्ट से आपके सवालों के जवाब मिले होंगे | अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुडी कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें |
FAQ.
Q. Conio.h Full Form in English
Ans – Full Form of Conio.h – Console Input and Output Header File