CLG Full Form in Hindi और CLG Full Form in Banking in Hindi, CTS CLG Full Form, CLG Full Form in Police in Hindi, CLG Full Form in Chat इत्यादि |
इस प्रकार के CLG से जुड़े सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े इस पोस्ट में हमें CLG Ka Full Form के साथ-साथ CLG से जुड़े
अन्य जानकारी भी मिलेगी, तो चलिए सबसे पहले जानते है की CLG का फुल फॉर्म हिंदी में क्या होता है? और CLG का मतलब क्या होता है?
CLG Full Form in Hindi
CLG का फुल फॉर्म काउंटर लॉजिक गेमिंग ( CLG – Counter Logic Gaming ) होता है | काउंटर लॉजिक गेमिंग (सीएलजी) एक अमेरिकी पेशेवर गेमिंग संगठन है जिसका मुख्यालय लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में है।
CLG Full Form in Banking in Hindi
Banking के संदर्भ में CLG का फुल फॉर्म क्लियरिंग ( CLG – Clearing ) होता है | CLG का मतलब समाशोधन है, जो किसी अन्य बैंक द्वारा जारी किए गए चेक को भुगतान करने के लिए अपनाये जाने वाली प्रक्रिया है।
यानि की आम भाषा में समझे तो, किसी बैंक द्वारा जारी किए गए चेक को हम अपने बैंक के खाते में चेक की राशि के भुगतान पाने के लिए जामा करते है तो हमारे द्वारा जमा किया गया चेक के
सम्बन्धित बैंक को भेजा जाएगा और उस संबंधित बैंक से आपके खाते में राशि जमा करने के लिए मनी कलेक्ट होगा और फिर वह उस राशि को आपके खाते में जामा कर देगा। इस पूरी प्रक्रिया को समाशोधन (Clearing) के नाम से जाना जाता है |
CTS CLG Full Form
CTS CLG का फुल फॉर्म चेक ट्रंकेशन सिस्टम ( CTS – Cheque Truncation System ) Clearing होता है | चेक ट्रंकेशन सिस्टम (CTS) राशि भुगतान करने वाली बैंक शाखा के प्रक्रिया में प्रस्तुतकर्ता बैंक द्वारा भौतिक चेक को संसाधित करने के बजाय इलेक्ट्रॉनिक रूप से चेक समाशोधन (clearing) करने की एक प्रक्रिया है।
CLG Full Form in Police in Hindi
Police के क्षेत्र में CLG का फुल फॉर्म कम्युनिटी लायसन ग्रुप ( CLG – Community Liaison Group ) होता है | जिसका मतलब हिंदी में सामुदायिक संपर्क समूह होता है |
CLG Full Form in Chat
Chat में CLG का फुल फॉर्म कांट लेट गो ( CLG – Can’t Let Go ) होता है | जिसका मतलब हिंदी में “जाने नहीं दे सकता” होता है |
उदहारण के लिए – I can’t let go because I love him, जिसका मतलब हिंदी में होगा की “मैं उसे जाने नहीं दे सकती क्योंकि मैं उससे प्यार करती हूँ |
यह भी पढ़े :- OMG Full Form In Hindi
CLG Full Form in Education
Education के क्षेत्र में CLG का फुल फॉर्म कनेक्टेड लर्निंग गेटवे ( CLG – Connected Learning Gateway ) होता है | एजुकेशन के क्षेत्र में यह एक प्रकार का लर्निंग गेटवे है |
निष्कर्ष (Conclusion)
तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि CLG क्या होता है?, CLG का फुल फॉर्म क्या होता है?,CLG Full Form in Hindi क्या होता है? आदि।
Disclaimer :- पोस्ट में किसी भी डाटा या लेख का सत प्रतिशत सत्य होने की पुष्ठी नहीं करते, पोस्ट से कोई भी जानकारी का उपयोग करने से पहले टॉपिक से जुड़े विभाग की ऑफिसियल साईट पर जरुर चेक करें |
उम्मीद करते है इस पोस्ट से आपके सवालों के जवाब मिले होंगे | अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुडी कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें |
FAQ.
Q : CLG Full Form in English
Ans : Full Form of CLG – Clearing.
Q : CLG Meaning in Hindi
Ans : CLG का मतलब हिंदी में “समाशोधन” (Clearing) होता है |