CHO Full Form in Hindi क्या होता है? दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट है या आप मेडिकल फील्ड में रूचि रखते है तो आपको CHO का फुलफॉर्म और सीएचओ से सम्बंधित,
महत्वपूर्ण जानकारी जरुर जानना चाहिए तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि सीएचओ का फुल फॉर्म क्या होता है?, सीएचओ क्या होता है?, CHO का क्या काम होता है?
सीएचओ कैसे बने? और CHO Meaning in Hindi क्या होता है? तो चलिए सीएचओ के बारे में Step by Step पूरी डिटेल में जानते है |
CHO Full Form in Hindi
CHO का फुल फॉर्म हिंदी में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ( CHO – Community Health Officer ) होता है और हिंदी में इसका अर्थ “सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी” होता हैं |
CHO Full Form in Hindi | कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ( Community Health Officer ) |
CHO Full Form in English
CHO Full Form in English is “Community Health Officer”.
CHO Full Form Medical in Hindi
Medical के क्षेत्र में CHO का फुल फॉर्म कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ( CHO – Community Health Officer ) होता है | CHO जो की एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता है जिसकी भर्ती के लिए समय – समय वेकेंसी निकाली जाती है |
CHO Meaning in Hindi (सीएचओ का मतलब)
CHO का मतलब (CHO Meaning in Hindi) सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी होता है। सीएचओ ग्रामीण हॉस्पिटल में स्वास्थ्य संबंधित मदद या उपचार जैसे स्वस्थ के क्षेत्र में काम करता है।
CHO क्या होता है?
CHO का पूरा नाम कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर होता है जो एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता है, यह हेल्थ के क्षेत्र में ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में काम करता है या जो ऐसे लोगो की देखभाल करता है जहाँ लोगो के लिए स्वास्थ्य से सम्बंधित सुविधा नहीं पहुँच पाती (Community Health Officer) की पोस्ट एक दूसरे नाम Mid level Health Provider (MLHP) से भी जाना जाता है।
यह भी पढ़े :- FIP Full Form in Hindi
CHO का क्या काम होता है?
CHO से ही जुड़ा एक और सवाल यह कि CHO का काम क्या होता है? तो हम आपको बता दे कि CHO जो की भारत के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगो को वह के हॉस्पिटल में स्वास्थ्य से जुडी चीज़ो के बारे में जागरूक करती है। इसके साथ ही स्वास्थ्य से जुडी अन्य काम को भी सीएचओ करता है।
सी एच ओ कैसे बने?
जब आप यह जान चुके है कि सीएचओ क्या होता है तो आपके मन में एक सवाल जरूर ही आ रहा होगा कि सीएचओ कैसे बने? तो चलिए हम आपको बताते है कि सीएचओ बनने के लिए
आपको क्या करना होगा। CHO बनने के लिए आपको इन तीनो में से किसी एक कोर्स को जरूर करना होगा जो कुछ इस तरह से है बीएससी नर्सिंग, जीएनएम या पोस्ट बेसिक नर्सिंग।
इस तीनो में से किसी एक कोर्स को करने के बाद आपको कुछ vacancy आने का इंतजार करना होगा। कुछ-कुछ समय पर राज्य और केंद्र सरकार सीएचओ के लिए vacancy को निकालते है।
जब भी आपको vacancy के बारे में पता चले तो आप उसके लिए अप्लाई कर दे। इसके बाद जो भी आगे की प्रक्रिय होगा उसे करने CHO में अपना पद हासिल कर ले।
हम आपको बता दे कि जब आप सीएचओ की नौकरी को करना शुरू करेंगे तो आप परमानेंट तौर पर काम नहीं करेंगे। शुरू में आपको संविदा पर काम करने का विकल्प मिलेगा।
आपको परमानेंट पद को हासिल करने के लिए पहले कम से कम 6 साल तक का कार्यकाल पूरा करना होगा।
सी एच ओ के लिए योग्यता
CHO बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना चाहिए साथ ही आपके पास बीएससी नर्सिंग या जीएनएम की डिग्री होना चाहिए है। उसके बाद जब भी CHO की वेकेंसी निकलती है आप सीएचओ के लिए आवेदन कर सकते है |
सीएचओ का वेतन कितना होता है?
CHO में परमानेंट के पद को हासिल करने के बाद आपका वेतन करीब 70 हजार तक हो सकता है वही शुरू के (संविदा के तौर) समय में आपकी वेतन काफी हद तक कम भी हो सकती है। करीब 10-15 हजार तक की सैलरी हो सकता है।
यह भी पढ़े :- BMLT की फुल फॉर्म – BMLT Course क्या है ?
सी एच ओ का महत्व क्या है?
क्या आपको सीएचओ के महत्व के बारे में पता है, यदि आपको नहीं मालूम तो चलिए हम आपको बताते है। ग्रामीण लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी को देना, परिवार नियोजन
सेवाएं को लोगो तक पहुंचाना, गर्भवती महिलाओं की देखभाल करना, स्वच्छता से जुड़ी जानकारी को बताना और लोग किस तरह से खुद और आसपास को स्वच्छ रख सकते है |
इसके बारे में बताना, आदि। यदि सीएचओ न हो तो ऊपर बताए गए कामों को करना सरकार के लिए काफी मुश्किल साबित हो सकता है।
यह भी पढ़े :- क्या आप जानते है ? – Book की फुल फॉर्म – Book का पूरा नाम क्या है ?
CHO Full Form in Biochemistry
Biochemistry में CHO का फुल फॉर्म कार्बोहायड्रेट ( CHO – Carbohydrate ) होता है | कार्बोहाइड्रेट आवश्यक पोषक तत्व हैं, जिनमें सुगर, फाइबर और स्टार्च शामिल हैं। वे अनाज, सब्जियों, फलों और दूध और अन्य डेयरी उत्पादों में पाए जाते हैं।
CHO Full Form in Nursing
Nursing में CHO का फुल फॉर्म कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ( CHO – Community Health Officer ) होता है |
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस पोस्ट से तो आपने जान ही लिया होगा की CHO क्या होता है?, CHO Meaning In Hindi, सीएचओ की फुल फॉर्म ,CHO Full Form In Hindi तथा इस प्रकार के सारे सवालों के जवाब मिल गये होंगे|
यह भी पढ़े :- क्या आप जानते है ? – ID की फुल फॉर्म क्या होता है ?
साथ ही cho ka Full Form से जुड़ी पूरी जानकारी साझा की है | जिससे आपको कुछ नई जानकारी मिली होगी Disclaimer :- पोस्ट में किसी भी डाटा या लेख का सत प्रतिशत सत्य होने की पुष्ठी नहीं करते, टॉपिक से जुड़े ऑफिसियल वेबसाइट पर एक बार जरू विजिट करें |
उम्मीद करते है इस पोस्ट से आपके सवालों के जवाब मिले होंगे | अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुडी कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें |
FAQ
Q : Cho को हिंदी में क्या कहते है?
Ans – Cho को हिंदी में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर कहते हैं |
Q : सीएचओ का मतलब क्या होता है?
Ans – सीएचओ का हिंदी मतलब (CHO Meaning in Hindi) – सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी होता है।
Q : सी एच ओ का फुल फॉर्म क्या होता है?
Ans – सी एच ओ का फुल फॉर्म “Community Health Officer”( कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ) होता हैं |