D Pharma Full Form In Hindi – D Pharma क्या होता है ?

D Pharma Full Form In Hindi – दोस्तों इस पोस्ट में हम D Pharma से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जानेगें जो कुछ इस प्रकार से होगा की D Pharma क्या होता

है?,D Pharma का कोर्स कैसे करे ?,फार्मासिस्ट कैसे बना जा सकता है ?,D Pharma को करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और D Pharma के बाद क्या करे ? यदि आपके मन

में इसमें से कोई भी सवाल है | तो यह पोस्ट आपकी मदद कर सकता है। तो चलिए एक-एक करके सभी को जानते है। तो सबसे पहला सवाल D Pharma Full Form In Hindi क्या है ?

D Pharma Full Form In Hindi

डी फार्मा फुल फॉर्म इन हिंदी में – डिप्लोमा इन फार्मेसी होता है | और D Pharma Meaning In Hindi – फार्मेसी में डिप्लोमा होता है |

D Pharma Full Form in English

D Pharma Full Form in English होता है – ” Diploma in Pharmacy “

D Pharma क्या होता है? (What is D Pharma in hindi)

सबसे पहला सवाल D Pharma kya hota hai तो चलिए हम आपको बता देते है। D Pharma फार्मेसी के क्षेत्र में एक 2 बर्षीय डिप्लोमा कोर्स होता है |

जिसका सम्बन्ध फार्मेसी विज्ञान से होता है। इस कोर्स में छात्र को दवा से जुडी जानकारी को दिया जाता है। D Pharma का कोर्स 2 वर्ष का होता है।

D Pharma कौन कर सकता है ?

अब आपके मन में सवाल आ सकता है की D Pharma कौन कर सकता है? D Pharma कोई भी छात्र कर सकता है जिसने 12 PCM (physics ,maths and chemistry) या

PCB (physics, chemistry, biology) दोनों में में से किसी के से पास किया होगा और कम से कम 50% हासिल किया होगा। हम आपको बता दे कि अधिकतर वही छात्र D Pharma को चुनते है जिसने 12वी PCB से किया होता है।

यह भी पढ़े :- FIP Full Form In Hindi

D Pharma कैसे करे ?

D Pharma करने के लिए आपको 12वी 50% से पास होना जरूरी होता है। इसके साथ ही D Pharma के कोर्स के लिए आपको किसी कॉलेज में दाखिला लेना होता है।

दाखिल लेना के दो विकल्प होता है पहला एंट्रेंस एग्जाम की द्वारा तो दूसरा merit-based. यदि आपको merit अच्छा है तो आपको दाखिला लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

D Pharma करने के फायदे (Benefits of doing D Pharma)

यदि आप यह सोच रहे है की D Pharma करने का क्या फायदा होता है तो चलिए हम आपको बताते है। D Pharma के कोर्स को करने का सबसे पहला फायदा इसमें अन्य दूसरे

कोर्स से कम समय लगता है। इस कोर्स को करने के बाद नौकरी पाने की चिंता न के बराबर होती है।इस कोर्स को करने के बाद सरकारी या प्राइवेट दोनों में ही काम क्या जा सकता है।

Diploma in Pharmacy के कोर्स को सफलतापूर्वक करने के बाद खुद का मेडिकल स्टोर खोला जा सकता है।

डी फार्मा के बाद क्या करें ?

यदि आपने डी फार्मा कर लिया है और अब आप यह सोच रहे है कि डी फार्मा के बाद कौन सा कोर्स किया जाए जिससे हम अपने करियर को और बेहतर बना सके तो चलिए जानते है।

डी फार्मा के बाद आप बी फार्मा कर सके है। यह कोर्स चार साल को होता है या फिर आप म फार्मा भी कर सकते है। म फार्मा के कोर्स को करने के बाद आप एक टीचर बन जाते है।

यदि आप बड़ा डॉक्टर बनाना चाहते है तो आप डी फार्मा के बाद MBBS भी कर सकते है। MBBS के बाद आप एक वरिस्ट डॉक्टर बन जाएगी।

यह भी पढ़े :- BMLT Full Form In Hindi

डी फार्मा कोर्स विवरण (D Pharma course details)

D Pharma के course के पहले साल में Pharmaceutics – 1, Pharmaceutical Chemistry – 1, Biochemistry and Clinical Pathology, Human Anatomy and Physiology,

Pharmacognosy, Health Education and Community Pharmacy, को पढ़ाया जाता है। इसके बाद दूसरे साल में Pharmaceutics – 2, Pharmaceutical Chemistry – 2,

Drug Store and Business Management, Pharmaceutical Jurisprudence, Hospital and Clinical Pharmacy, Pharmacology and Toxicology, को पढ़ाया जाता है।

अगर बात किया जाए D Pharma की फीस की तो D Pharma का फीस हर एक संस्था का अलग-अलग होता है। सरकार ने इसका फीस 45 हजार के आस-पास निर्धारत किया है |

लेकिन प्राइवेट संस्था 10 हजार से 1 लाख तक फीस एक साल में लेते है।

यह भी पढ़े :- Drx Full Form In Hindi

निष्कर्ष (conclusion)

दोस्तों इस खास पोस्ट में हमने D Pharma के बारे में जाना है। आपके मन में D Pharma से जुड़ा जो भी सवाल होगा जैसे की D Pharma Full Form In Hindi क्या होता है ?,D Pharma

यह भी पढ़े :- GS Full Form In Hindi

क्या होता है ? और D Pharma course details हिंदी में,उम्मीद करते है उसका जवाब आपको मिल गया होगा। डी फार्मा का फुल फॉर्म Disclaimer:- हम किसी भी डाटा या पोस्ट में लेख का

सत प्रतिशत सत्य होने की पुष्ठी नहीं करते | अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुडी कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें |

यह भी पढ़े :- GD Full Form In Hindi

FAQ.

Q. D Pharma Course Duration

Ans :- D Pharma का कोर्स Duration 2 वर्ष का होता है।

Q. D Pharma का मतलब क्या होता है ?

Ans :- D Pharma का मतलब ” डिप्लोमा इन फार्मेसी ” होता है |

Q. D Pharma Ka Full Form क्या होता है ?

Ans :- डी फार्मा का फुलफॉर्म – ” डिप्लोमा इन फार्मेसी ” होता है |

Q. D Pharma Meaning In Hindi क्या होता है ?

Ans :- D Pharma Meaning In Hindi – फार्मेसी में डिप्लोमा होता है |

Leave a Comment