SET Full Form in Hindi – SET क्या है ? – SET Meaning in Hindi

SET Full Form in Hindi दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेगें की SET क्या है ?,SET एग्जाम क्या होता है ?,SET एग्जाम कब होता है ?,SET Exam के लिए योग्यता और SET Meaning in

Hindi क्या होता है ? दोस्तों SET एग्जाम के बारे में जानने से पहले हमारा यह जान लेना अति आवश्यक है की कोई भी एग्जाम किसी भी व्यक्ति की योग्यता को जाँचने के लिए किया जाता है

उसी तरह से SET Exam भी एक महत्वपूर्ण Exam है जो व्यक्ति की योग्यता और उसकी कुशलता को जांचने के लिए किया जाता है तो चलिए सबसे पहले SET की फुल फॉर्म जानते है |

SET Full Form in Hindi

SET की फुल फॉर्म स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट ( SET-State Eligibility Test ) होता है और SET का मतलब हिंदी में राज्य पात्रता परीक्षा होता है |

यह भी पढ़े :- PG Full Form In Hindi

SET क्या है ?

SET एक प्रकार का एग्जाम है, जो हमें किसी भी राज्य का लेक्चरर बनने और असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की पात्रता को प्रदान करता है। इस एग्जाम को देने के पश्चात असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के पद का रास्ता आसान हो जाता है। इस एग्जाम के बारे में हम आपको निम्नलिखित हेडिंग्स के माध्यम से बताएंगे जो कि निम्न वत है।

यह भी पढ़े :- MBA Full Form In Hindi

SET Exam के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

यदि SET Exam Eligibility की बात करें तो इस परीक्षा में भाग लेने के लिए सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को कम से कम 50 परसेंट अंको से 10+2 examination को पूरा करना

होता है। तथा ओबीसी, एससी और एसटी के परीक्षार्थियों को विभिन्न नियमों के अनुसार अन्य छूट का  भी प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़े :- SSC Full Form In Hindi

SET Exam कब होता है ?

इस बार स्टेट एलिजिबिलिटी का टेस्ट यू सी जी की मंजूरी के बाद दिसंबर में लेने का निर्णय किया गया है। इस बार के एग्जाम में सिर्फ उन्हीं सब्जेक्ट को शामिल किया गया है। जो कॉलेज

में कॉमन रूप से चलाए जाते हैं। स्टेट इलिजबिलिटी टेस्ट के लिए यूजीसी की मंजूरी मिल गई है। इसका एग्जाम दिसंबर में होगा। इनमें वहीं कामन विषय ही शामिल है जो कालेजों में चलते है।

यह भी पढ़े :- GS Full Form In Hindi

SET से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

हाल ही में U.G.C. अर्थात विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने एक नए नियम जारी किया है, जिसके अनुसार कालेजों और विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के लिए संशोधित वेतनमान निर्धारित करते हुए बताया गया है की सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया जाने वाला व्यक्ति नए वेतनमान के

लिए अर्हता प्राप्त करेगा। बशर्ते कि वह पहले से निर्धारित की गई न्यूनतम योग्यता के अलावा यूजीसी द्वारा संचालित की जाने वाली पात्रता परीक्षा को पास करता है। पिछली बार SET एग्जाम लगभग 13 साल पहले कराया गया था SET परीक्षा को देने तथा उसे क्वालीफाई करने के बाद

उस परीक्षार्थी को उसी राज्य की डिग्री कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्य करते हुए अपने कैरियर को बनाने का अवसर दिया जाता है।

अगर परीक्षार्थी अच्छे नंबरों से  परीक्षा को उत्तरण करता है तो उसे जूनियर रिसर्च फैलोशिप भी दी जाती है। जिसकी सहायता से वह अपने करियर को अच्छी तरह से व्यवस्थित कर सकता है।

यह भी पढ़े :- GDS Full Form In Hindi

SET के अन्य फुल फॉर्म

SET Full FormScience Engineering and Technologyसाइंस ,इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
SET Full Form Secure Electronic Transactionsसिक्योर इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसजेक्सन
SET Full Form Symbiosis Entrance Testसिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्ट
Full Form OF SET

यह भी पढ़े :- NIT Full Form In Hindi

निष्कर्ष (Conclusion)

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि SET क्या होता है ?, SET का फुल फॉर्म क्या होता है ?,SET Full Form in Hindi क्या होता है ? आदि। हमने आपको SET की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। इस पोस्ट में हमने SET से सम्बंधित सब कुछ जानने की कोशिश किया है।

यह भी पढ़े :- BHU Full Form In Hindi

साथ ही set ka Full Form से जुड़ी पूरी जानकारी साझा की है | जिससे आपको कुछ नई जानकारी मिली होंगी | Disclaimer :- पोस्ट में किसी भी डाटा या लेख का सत प्रतिशत सत्य होने की पुष्ठी नहीं करते | उम्मीद करते है इस पोस्ट से आपके सवालों के जवाब मिले होंगे | अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुडी कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें |

यह भी पढ़े :- GD Full Form In Hindi

FAQ.

Q. SET Meaning in Hindi

Ans – SET का मतलब हिंदी में राज्य पात्रता परीक्षा ( स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट ) होता है |

Q. SET Full Form in English

Ans – Full Form SET – State Eligibility Test

Leave a Comment