SIDO Full Form in Hindi – SIDO क्या है?

SIDO Full Form in Hindi और SIDO क्या है?, SIDO Meaning in Hindi, SIDO की स्थापना कब हुई? SIDO का क्या कार्य है?, SIDO का मतलब क्या होता है? इत्यादि

इस प्रकार के सारे सवालों के जवाब इस पोस्ट में आपको मिल जायेंगें क्योकि इस पोस्ट में SIDO के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है जैसे की SIDO Ka Full Form क्या है?

और इसका मतलब क्या होता है? तो चलिए सबसे पहले जानते है की SIDO का फुल फॉर्म और SIDO Meaning हिंदी में क्या होता है?

SIDO Full Form in Hindi

SIDO का फुल फार्म स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कारपोरेशन ( SIDO – Small Industries Development Corporation ) होता है | यह लघु उद्योग और छोटे उधोग के विकास के लिए नीति तैयार करने वाला एक विकास एजेंसी है |

SIDO Full Form in HindiSmall Industries Development Corporation ( स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कारपोरेशन )

SIDO Meaning in Hindi

SIDO का मतलब हिंदी में लघु उद्योग विकास संगठन होता है। जो लघु उधोग के विकास के क्षेत्र में कार्य करते है |

यह भी पढ़े :- MFG Full Form In Hindi

SIDO क्या है?

SIDO एक लघु उद्योग विकास एजेंसी है जो भारत के विभिन्न राज्यों में स्थित लघु या फिर छोटे उद्योगों के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए, नीति तैयार करने और लघु उधोग के तेजी से विकास करने के लिए एक एजेंसी है।

SIDO का क्या कार्य है ?

SIDO के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण कार्यों को बताते हैं जिन्हें जानकर आपको अवश्य कुछ जानकारी प्राप्त होगी जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया की SIDO एक ऐसी संस्था है जो लघु उद्योगों को बढ़ावा देती है तो चलिए अब हम आपको इसी को और विस्तार में समझाते हैं।

  • छोटे उद्योगों या व्यवसाय के लिए ऐसी सेवाएं प्रदान करना जिनसे उन उद्योगों का और भी अधिक विकास हो सके।
  • लघु उद्योगों और छोटे व्यापारियों या कारोबारियों को उनके कार्य से संबंधित प्रशिक्षण को देना जिससे वह अपने व्यापार को और भी अधिक विस्तृत कर सकें।
  • ऐसी व्यवस्थाएं प्रदान करना जिससे वह अपना विकास आधुनिकरण तकनीक से कर सके और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र से भी रूबरू हो सकें।
  • छोटे उद्योगों के विकास के लिए ऐसे ऐसे कार्य करें जिससे उनका प्रोत्साहन और विकास दोनों हो सके।
  • छोटे कारोबारी या लघु उद्योगपतियों को आधुनिक तकनीकों से परिचित कराना और मशीनों को चलाने का प्रशिक्षण देना।

तो दोस्तों यही कुछ कार्य थे जो SIDO अर्थात लघु उद्योग विकास निगम के हो सकता है की लघु उद्योगों के विकास के लिए आने वाले समय में यह निगम और भी कई कार्य करें

परंतु हमने अभी तक आपको जो भी कार्य बताएं वो वह साधारण कार्य थे जो अभी तक लघु उद्योग विकास निगम द्वारा किए गए हैं।

यह भी पढ़े :- MRP Full Form In Hindi

SIDO की स्थापना कब हुई?

चुकी SIDO के स्थापना भारत सरकार के द्वारा ही की गई थी परंतु अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की SIDO स्थापना कब की गई थी। अब हम आपको आपके इस प्रश्न का भी जवाब दे देते हैं।

हमारी भारत सरकार द्वारा लघु उद्योग विकास निगम कार्यक्रम को बहुत पहले ही सन् 1950 में तैयार कर दिया गया था, परंतु कुछ कारणों की वजह से इस संगठन को कुछ वर्षों तक टालने

के बाद सन 1953 ईस्वी में स्थापित कर दिया गया। इस संगठन की स्थापना केंद्र सरकार द्वारा छोटे और लघु उद्योगों को हर एक प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए की गई थी।

यह भी पढ़े :- MDH Full Form In Hindi

निष्कर्ष (Conclusion)

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि SIDO क्या होता है ?, SIDO का फुल फॉर्म क्या होता है ?,SIDO Full Form in Hindi क्या होता है ? आदि। हमने आपको DRA की पूरी जानकारी देने

की कोशिश की है। इस पोस्ट में हमने SIDO से सम्बंधित सब कुछ बताने की कोशिश कि है। जिससे आपको कुछ नई जानकारी मिली होंगी | Disclaimer :- पोस्ट में किसी भी

डाटा या लेख का सत प्रतिशत सत्य होने की पुष्ठी नहीं करते | उम्मीद करते है इस पोस्ट से आपके सवालों के जवाब मिले होंगे | अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुडी कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें |

यह भी पढ़े :- QRT Full Form In Hindi

FAQ.

Q. SIDO का मतलब क्या होता है?

Ans – SIDO का मतलब हिंदी में लघु उद्योग विकास संगठन होता है।

Q. SIDO Full Form in English

Ans – SIDO – Small Industries Development Corporation

Leave a Comment