UPS Full Form In Hindi – UPS क्या है ? – UPS Meaning in Hindi

UPS Full Form In Hindi और UPS क्या है?,UPS का उपयोग,UPS के कार्य क्या है?,UPS का महत्व क्या है?,UPS Meaning in Hindi,यूपीएस का पूरा नाम क्या होता है? इस प्रकार

के सारे सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिल जायेंगे,दोस्तों आपने कंप्यूटर का इस्तेमाल तो किया ही होगा अगर नहीं भी तो कोई बात नहीं,CPU एक डिवाइस होता है जिसके बारे में जानकारी

के लिए आप बिलकुल सही पोस्ट पर है | इस पोस्ट में हम UPS के बारे में पूरी जानकारी देंगे जैसे कि UPS का फुल फॉर्म क्या है?, इसका इस्तेमाल और जरूरत, ups full name आदि।

UPS Full Form In Hindi

UPS का फुल फॉर्म हिंदी अनइंटरप्टिबल पावर सप्लाई ( UPS – Uninterruptible Power Supply ) होता है UPS एक विद्युत उपकरण हैं और ups full form computer in hindi भी यही होता है |

UPS Meaning in Hindi

( UPS – Uninterruptible Power Supply ) का मीनिंग अबाधित विद्युत आपूर्ति होता है ? जो एक विद्युत उपकरण हैं |

यह भी पढ़े :- CPU Full Form In Hindi

UPS क्या है ?

UPS एक सहायक या आपातकालीन बिजली प्रणाली है जो स्टैंडबाय जनरेटर से अलग है | जिसमें बैटरी,फ्लाईव्हील में संग्रहीत ऊर्जा की आपूर्ति करके इनपुट पावर रुकावटों से तात्कालिक सुरक्षा प्रदान करता है |

यूपीएस बिजली के उप एंड डाउन Voltage से भी हमारे कंप्यूटर को बचाता जब अचानक बिजली की सप्लाई हमारा कंप्यूटर खों देता है तब यूपीएस ही कंप्यूटर को लगातार बिजली सप्लाई करता रहता है |

यह भी पढ़े :- COMPUTER Full Form In Hindi

UPS के प्रकार

UPS के प्रकार के नाम कुछ इस तरह है |

  • Standby UPS ( स्टैंडबाय यूपीएस )
  • Online UPS ( ऑनलाइन यूपीएस )
  • Line Interactive UPS ( लाइन इंटरैक्टिव यूपीएस )
  • Double Conversion On-Line ( डबल कन्वर्शन ऑन-लाइन )

UPS का उपयोग

यह एक प्रकार की नित्य शक्ति प्रणाली है। एक UPS का उपयोग आमतौर पर कंप्यूटर, डेटा सेंटर, दूरसंचार उपकरण या अन्य विद्युत उपकरण जैसे हार्डवेयर की सुरक्षा के लिए किया

जाता है, जहां अचानक बिजली की मुख्य सप्लाई कटने से डेटा हानि का कारण बन सकता है, वहाँ पर UPS कुछ समय के लिए कंप्यूटर को पावर सप्लाई करता रहता है जिससे डेटा हानि से बचा सकता है |

यह भी पढ़े :- GPS Full Form In Hindi

UPS के कार्य

UPS के कार्य कुछ उदाहरण इस प्रकार है |

  • यूपीएस अचानक बिजली कट होने पर कंप्यूटर को बंद होने बचाता है और निरंतर पावर सप्लाई प्रदान करता रहता है।
  • कंप्यूटर के अचानक बंद होने से Data और कोई प्रोजेक्ट के Loss होने का खतरा होता है। UPS के कारण कंप्यूटर कुछ समय तक चालू रहता है जिससे हम अपना Data या Project को समय रहते Save कर सकते है |
  • UPS के कारण ही बिजली की सप्लाई कटने के बाद भी कंप्यूटर में एक स्टेबल Current सप्लाई होता रहता है।
  • यूपीएस शॉर्ट सर्किट होने या हाई वोल्टेज से भी हमारे सिस्टम को बचाता है।

यह भी पढ़े :- LAPTOP Full Form In Hindi

UPS का महत्व

उदाहरण में एक कंप्यूटर के लिए यूपीएस का महत्व बहुत ज्यादा है अगर हम बिना यूपीएस के ही कंप्यूटर का उपयोग करते है तो इससे हमें काफी नुकसान हो सकता है इसमें अचानक बिजली के कट जाने के कारण हमारा कंप्यूटर डायरेक्ट बंद हो सकता है |

इससे कोई बना रहे प्रोजेक्ट या डाटा Loss हो सकता है और वही पर अगर हम यूपीएस का यूज़ कर रहे है तो किसी भी प्रोजेक्ट या डाटा को loss होने से बचा सकते है क्योंकि यूपीएस का यही का यही फायदा होता है |

की वह हमारे सिस्टम के कुछ समय के किये बिजली सप्लाई करता रहता है और समय रहते हम अपने किसी भी डाटा को Save कर सकते है इसलिए यूपीएस ( अबाधित विद्युत आपूर्ति ) का काफी ज्यादा महत्व है |

UPS Ka Full Form

UPS Full Formयूपीएस का फुलफॉर्म
Union Public Serviceयूनियन पब्लिक सर्विस
Under Power Supplyअंडर पॉवर सप्लाई
Uninterruptible Power Source अनइंटरप्टिबल पावर सोर्स

निष्कर्ष (Conclusion)

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि यूपीएस क्या होता है ?, यूपीएस का फुल फॉर्म क्या होता है ?,UPS Full Form in Hindi क्या होता है ? और UPS का पूरा नाम क्या है ? आदि। हमने आपको UPS की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। इस पोस्ट में हमने UPS से सम्बंधित

सब कुछ बताने की कोशिश किया है। साथ ही ups ka Full Form से जुड़ी पूरी जानकारी साझा की है | जिससे आपको कुछ नई जानकारी मिली होंगी | Disclaimer :- पोस्ट में किसी भी डाटा या लेख का सत प्रतिशत सत्य होने की पुष्ठी नहीं करते | उम्मीद करते है इस पोस्ट से आपके सवालों के जवाब मिले होंगे | अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुडी कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें |

यह भी पढ़े :- TV Full Form In Hindi

Q. UPS Full Form In English

Ans – Full Form of Uninterruptible Power Supply

Q. UPS Full Form Computer in Hindi

Ans – अनइंटरप्टिबल पावर सप्लाई ( UPS – Uninterruptible Power Supply ) होता है |

Leave a Comment