ELCB Full Form in Hindi – ELCB का फुल फॉर्म क्या होता है?

ELCB Full Form in Hindi और ELCB क्या होता है?, ELCB का उपयोग, Difference Between RCCB and ELCB क्या होता है?, ELCB का फयदा क्या होता है?

इस प्रकार के ELCB से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े दोस्तों, हो सकता है आपने कभी न कभी ELCB के बारे सुना भी होगा लेकिन सायद,

आप ELCB Ka Full Form क्या होता है? तो चलिए सबसे पहले बताते है की ELCB का फुल फॉर्म और मतलब क्या होता है? उसके बाद जानेगें ELCB के अन्य सभी फुल फॉर्म क्या है?

ELCB Full Form in Hindi

ELCB का फुल फॉर्म अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर ( ELCB – Earth Leakage Circuit Breaker ) होता है। जिसका मतलब हिंदी में पृथ्वी रिसाव सर्किट ब्रेकर होता है | ईएलसीबी एक प्रकार का सुरक्षा उपकरण है जिसका उपयोग विधुत के झटके से बचाने के लिए प्रयोग किया जाता है | ELCB MCB की तरह ही एक सुरक्षा युक्ति होता है |

ELCB Full FormEarth Leakage Circuit Breaker

ELCB क्या होता है?

ELCB एक प्रकार का सर्किट ब्रेकर उपकरण है, जो किसी भी कारणवश किसी प्रकार का पृथ्वी या धरती के साथ में शॉर्ट सर्किट हो जाने पर यह उपकरण अपने आप विधुत को रोक देता है और किसी भी दुर्घटना से बचाता है |

ELCB का उपयोग क्या है?

अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर (ELCB) का उपयोग बिजली के लीकेज और फल्ट से सुरक्षा के लिए किया जाता है। इस उपकरण में अर्थ लिकेज या किसी भी प्रकार की धरती के साथ लीकेज होने पर यह उपकरण विधुत को रोक देता है।

अन्यथा पृथ्वी के रिसाव से बिजली के झटके लग सकते हैं, जो घातक और हानीकारक साबित हो सकते हैं। पहले इनका खूब उपयोग होता था। किन्तु अब नए इंस्टालेशन में इसके बजाय अवशिष्ट धारा परिपथ विच्छेदक का प्रयोग होने लगा है। जो सीधे लीकेज धारा को ही डिटेक्ट करते है।

Difference Between RCCB and ELCB

RCCB

(1) आरसीसीबी का पूरा नाम रेसिडुअल करंट सर्किट ब्रेकर होता है।
(2) यह इस ग्रुप का ही नया नाम है जो केवल करेंट को ऑपरेट करने का काम करता है।
(3) आरसीसीबी किसी जगह पर इंस्टॉल करने के बाद वहां हो रहे करंट लीकेज का सौ प्रतिशत पता लगाने का कार्य करता है |

ELCB

(1) ELCB का पूरा नाम इलेक्ट्रिक लीकेज सर्किट ब्रेकर होता है।
(2) यह अर्थ लीकेज और वोल्टेज को ऑपरेट करने का काम करता है।
(3) यह इस मामले में बढ़िया नहीं है यह केवल अर्थिंग से बह रहे करेंट को ही सूचित करने का काम करता है।

ELCB Price in Hindi

ELCB का दाम उसके क्वालिटी तथा साइज पर निर्भर करता है, अगर आप ELCB लेने जाते है तो यह इसपर निर्भर करता है की उस ELCB की क्वालिटी क्या है, और वह किस कंपनी का है? अलग – अलग कंपनी के हिसाब से ELCB का अलग -अलग दाम है |

ELCB का फयदा क्या होता है?

ELCB अर्थ में फाल्ट करंट का पता लगता है। यह बिजली बंद कर देगा और यह मैनुअल रूप से रिसेट करने तक बंद रहता है। जिससे किसी भी प्रकार की घटना होने से बचाता है जैसे किसी व्यक्ति को बिजली के झटके से बचना और आग लगने, जैसी दुर्घटना से |

MCB ELCB Full Form

MCB का फुल फॉर्म MCB – Miniature Circuit Breaker होता है और ELCB का फुल फॉर्म ELCB – Earth Leakage Circuit Breaker होता है |

ELCB Full Form in Electrical

Electrical में ELCB का फुल फॉर्म Earth-Leakage Circuit Breaker होता है |

निष्कर्ष (Conclusion)

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि ELCB क्या होता है?, ELCB का फुल फॉर्म क्या होता है?,ELCB Full Form in Hindi क्या होता है? आदि। हमने आपको ELCB की पूरी जानकारी देने

की कोशिश की है। Disclaimer :- पोस्ट में किसी भी डाटा या लेख का सत प्रतिशत सत्य होने की पुष्ठी नहीं करते, पोस्ट से कोई भी जानकारी का उपयोग करने से पहले टॉपिक से जुड़े विभाग की ऑफिसियल साईट पर जरुर चेक करें |

उम्मीद करते है इस पोस्ट से आपके सवालों के जवाब मिले होंगे | अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुडी कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें |

यह भी पढ़े :- MRP Full Form In Hindi

FAQ.

Q : ईएलसीबी का फुल फॉर्म क्या होता है?

Ans – ईएलसीबी का फुल फॉर्म अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर ( Earth Leakage Circuit Breaker ) होता है।

Q : ELCB Meaning in Hindi

Ans – ELCB का मतलब पृथ्वी रिसाव सर्किट ब्रेकर होता है |

Q : ELCB Full Form in English

Ans – Full Form of ELCB – Earth Leakage Circuit Breaker.

Leave a Comment