UR Full Form in Hindi – UR का फुल फॉर्म क्या है?

UR Full Form in Hindi और UR का मतलब क्या होता है?, UR क्या होता है?, UR Full Form in Railway, UR Full Form in Computer, UR Full Form in Chat,

UR के अन्य सभी फुल फॉर्म क्या है?, इस पोस्ट में हम इस प्रकार के सभी सवालों के जवाब जानेंगें इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े, दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट है या फिर एक आम,

इंसान आपने कई बार Unreserved या अनारक्षित शब्द के बारे में सुना होगा, तो चलिए इसी UR से जुड़ी जानकारी देते है जैसे की UR Ka Full Form और Unreserved Category Meaning क्या होता है?

UR Full Form in Hindi

UR का फुल फॉर्म अन रिजर्वड ( UR – UnReserved ) होता है, जिसका मतलब हिंदी में अनारक्षित होता है | UR Caste से संबंधित एक शब्द है, अनारक्षित श्रेणी को सामान्य श्रेणी भी कहा जाता है और इसे सामान्य श्रेणी के रूप में संदर्भित किया जाता है |

UR Full FormUnReserved

यह भी पढ़े :- EBC Full Form In Hindi

UR का मतलब क्या होता है?

UR का मतलब अनारक्षित होता है। उदाहरण में आपने कई जगहों पर सुना होगा की वहां पर इस Category के लिए सीट रिजर्व्ड है, तो वहाँ सिर्फ उसी रिजर्व्ड Category,

वाले लोग ही अप्लाई कर सकते है जिस Category के लिए वह रिजर्व्ड है लेकिन अनारक्षित Category में सभी प्रकार के लोग अप्लाई कर सकते है या फाइल कर सकते है। जैसे ओबीसी, एससी, एसटी आदि |

Unreserved Category Meaning in Hindi

Unreserved Category का मतलब अनारक्षित श्रेणी होता है, जिसे सामान्य श्रेणी भी कहा जाता है। जो सामान्य वर्ग या सामान्य श्रेणी के रूप में संदर्भित किया जाता है,

यह श्रेणी किसी विशेष आरक्षण को प्राप्त नहीं करती है | UR शब्द भारत में जाति व्यवस्था का वर्णन करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक शार्ट है |

यह भी पढ़े :- GRP Full Form In Hindi

UR Full Form in Railway in Hindi

Railway के क्षेत्र में UR का फुल फॉर्म अन रिजर्व्ड कोच ( UR – UnReserved Coaches ) होता है। और हिंदी में UR का मतलब अनारक्षित कोच होता है।

इसका उपयोग ट्रेनों में उन कोचों को बताने के लिए किया जाता है जहाँ आपको यात्रा करने के लिए सीटों की आरक्षण (Reserved) की आवश्यकता नहीं होती है | इनमें सामान्य टिकट कटा कर यात्रा की जा सकती है।

UR Full Form in Railway UnReserved Coaches

UR Full Form in Computer

Computer में UR का फुल फॉर्म यूजर रजिस्टर ( UR – User Register ) होता है। अगर एक ही कंप्यूटर के अलग – अलग कई यूजर हो तो सबका अलग – अलग यूजर बना कर अपना – अपना काम करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है |

UR Full Form in ComputerUser Register

UR Full Form in Chat

Chat में UR का फुल फॉर्म ( यू आर ) “You Are” के रूप में किया जाता है | जिसका मतलब तुम, तुम्हारा, आप या तुम्हारे से होता है। जब हम किसी से Chat के द्वारा बात करते है, तो हम चैट में तुम, तुम्हारा, आप या तुम्हारें के लिए “ur” शब्द का प्रयोग करते है |

UR Full Form in Medical

मेडिकल के क्षेत्र में, UR का फुल फॉर्म Upper Respiratory होता है जिसका अर्थ हिंदी में ऊपरी श्वसन होता है |

यह भी पढ़े :- DSM Full Form In Hindi

निष्कर्ष (Conclusion)

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि UR क्या होता है?, UR का फुल फॉर्म क्या होता है?,UR Full Form in Hindi क्या होता है? आदि। हमने आपको UR की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।

Disclaimer :- पोस्ट में किसी भी डाटा या लेख का सत प्रतिशत सत्य होने की पुष्ठी नहीं करते, पोस्ट से कोई भी जानकारी का उपयोग करने से पहले टॉपिक से जुड़े विभाग की ऑफिसियल साईट पर जरुर चेक करें |

उम्मीद करते है इस पोस्ट से आपके सवालों के जवाब मिले होंगे | अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुडी कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें |

FAQ.

Q : UR Full Form in English

Ans – Full Form of UR – UnReserved.

Q : UR का फुल फॉर्म क्या होता है?

Ans – UR का फुल फॉर्म अन रिजर्वड ( UR – UnReserved ) होता है |

Q : UR Meaning in Hindi

Ans – UR का मतलब अनारक्षित होता है।

Leave a Comment